NTPC की कुल उत्पादन क्षमता 50,000 मेगावाट के पार

Update: 2017-04-01 17:00 GMT
बिजली मंत्री पीयूष गोयल।

नई दिल्ली (भाषा)। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी की कुल उत्पादन क्षमता 50,000 मेगावाट के करिश्माई आंकड़े को पार कर चुकी है। इससे देश में ‘सभी को बिजली' देने के लक्ष्य को पाने में भी मदद मिलेगी।

बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया, ‘‘एनटीपीसी के 50,000 मेगावाट के स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता को पार करने के बारे में बताते हुए खुशी हो रही है। यह सातों दिन चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में एक और अहम् पडाव हासिल किया गया।'' कंपनी ने एक बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश के उंचाहार में 500 मेगावाट इकाई की शुरुआत के साथ ही कंपनी की कुल स्थापित उर्जा उत्पादन क्षमता 50,498 मेगावाट हो गई है।

वित्त वर्ष 2016-17 में एनटीपीसी का वार्षिक बिजली उत्पादन 250 अरब यूनिट से उपर निकल गया। कंपनी ने पकडी बरवाडिह में कोयला उत्पादन भी शुरु कर दिया। इसके साथ ही कंपनी ने कुडगी ने 800 मेगावाट की उच्च क्षमता की इकाई को भी चालू किया। कंपनी ने अपने अक्षय उर्जा पोर्टफोलियो में भी बढत हासिल की है।

Similar News