भारत के दूसरे हिस्से के लोगों को सुनिश्चित करनी चाहिए कश्मीरियों की सुरक्षा: अब्दुल्ला

Update: 2017-04-25 04:28 GMT
फोटो इंटरनेट।

श्रीनगर (भाषा)। नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि देशभर में लोगों को कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सबकुछ नहीं कर सकता। भारत को लोगों को निश्चित तौर पर यह चीज समझनी चाहिए। कश्मीर के लोगों की सुरक्षा उनपर है।'' वह देशों के विभिन्न राज्यों में कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री मोदी की सभी मुख्यमंत्री से की गयी अपील पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। कल मुख्यमंत्रियों की बैठक में महबूबा मुफ्ती द्वारा विषय उठाए जाने पर प्रधानमंत्री ने यह अपील की थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News