एलओसी पर भारत, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी

Update: 2017-06-01 09:32 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच भारी गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, "पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में हमारी चौकियों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।"

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, "छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टार से हमला किया गया।" नौशेरा में सुबह 7.20 और कृष्णाघाटी में 7.40 पर गोलीबारी शुरू हुई। मेहता ने बताया, "हमारे सुरक्षाबल बड़ी ही मुस्तैदी से इसका जवाब दे रहे हैं।"

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News