पश्‍चिम बंगाल में बढ़ा विवाद: शाह की रैली से पहले सड़कों से हटाए गए बीजेपी के पोस्‍टर

Update: 2019-05-14 10:54 GMT
अमित शाह की रैली से पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा के पोस्टर्स और झंडों को हटाया गया। फोटो- ट्विटर/एएनआई

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार हो रहे हैं। सभी दल अपनी पूरी ताकत झोक चुके हैं। इसी कड़ी में अमित शाह मंगलवार को कोलकाता में रैली करने वाले हैं, लेकिन उनकी रैली से पहले विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी का आरोप है कि ममता सरकार अमित शाह की रैली को फेल करने के लिए काम कर रही है।

बीजेपी का आरोप है कि मंगलवार को कोलकाता में अमित शाह के रोड़ शो से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं और पुलिस ने पार्टी के झंडे और पोस्‍टर को हटा सड़कों से हटा दिया। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''ममता जी के गुंडे और पुलिस ने झंडे और पोस्‍टर उतारे हैं। जब हम वहां पुहंचे तो वो जा चुके थे।''

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, ''ये नागवार हरकत ठीक नहीं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता रैली को फेल करने के लिए ममता सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही। स्वागत मंच नहीं लगाने दिए गए और सड़क के दोनों ओर लगाए गुब्बारे और होर्डिंग भी कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन (KMC) ने निकाल दिए। ये राजनीतिक वैमनस्यता बहुत भारी पड़ेगी दीदी।'' 


Similar News