राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिये तैयार हो रहा है 10 राजाजी मार्ग पर स्थित बंगला  

Update: 2017-04-25 04:24 GMT
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी।

नई दिल्ली(भाषा)। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने 10 राजाजी मार्ग पर स्थित बंगले को खाली कर दिया है और इस बंगले को अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए तैयार किया जा रहा है। वह राष्ट्रपति पद का कार्यकाल पूरा होने के बाद इसी बंगले में रहेगे।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा ने 10 राजाजी मार्ग वाला घर खाली कर दिया है इस साल जुलाई में राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी से प्रणब मुखर्जी मुक्त हो जाएंगे।इस बंगले में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साल 2015 तक यानी अपनी मृत्यु तक रह रहे थे और बाद में इसे केंद्रीय मंत्री को आवंटित कर दिया गया।पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि शर्मा को 10 अकबर रोड स्थित एक बंगला आवंटित कर दिया गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News