प्रधानमंत्री मोदी का बयान, मुस्लिम समाज में ही पैदा होंगे तीन तलाक के खिलाफ लड़ने वाले लोग

Update: 2017-04-29 12:32 GMT
विज्ञान भवन में बोलते प्रधानमंत्री मोदी।

नई दिल्ली। विज्ञान भवन में आज बासव जयंती के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया।इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सब राजनीति की दलदल में डूबे हुए लोग है। महिलाओं का सशक्तिकरण हमारे देश की विशेषता रही है। मुस्लिम समाज से तीन तलाक के खिलाफ लड़ने वाले लोग पैदा होंगे। तीन तलाक के मसले को सियासत के दायर में ना जाने दें मुस्लिम।

हर महिला को अपनी बात करने का हक है। महिलाओं के हके लिए आगे आएं लोग। समाज के भीरत से ही सुधार लाएंगे लोग। हमे भारत की परंपरा पर भरोसा है। सबको साथ लेकर, सबके प्रयत्न से सबका विकास किया जा सकता है। मुद्रा योजना बिना भेदभाव विकास का मौका देती है।

सबको साथ लेकर, सबके प्रयत्न से सबका विकास किया जा सकता है। मुद्रा योजना के तहत कर्ज लेने वालों में 76 फीसदी महिलाएं। निस्वार्थ कर्मयोग हमारी प्राथमिकता है।

Similar News