‘युद्ध विकलांग वर्ष’ के रूप मेंं मनाया जाएगा वर्ष 2018 : सेना प्रमुख

Update: 2017-05-07 10:49 GMT
सेना प्रमुख बिपिन रावत।

पुणे (भाषा)। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने आज विकलांग हुए सैनिकों से कहा कि वे नए कौशल सीखना जारी रखें ताकि वे ‘‘अपने पैरों पर खड़े'' हो सकें और ‘‘सम्मान तथा वित्तीय रूप से आत्मनिर्भरता का जीवन जी सकें।''

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

रक्षा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दिल्ली के ‘वार वुंडेड फाउंडेशन' की ओर से सैन्य बल मेडिकल कॉलेज में आयोजित विकलांग सैनिकों की रैली में सेना प्रमुख रावत ने 2018 को ‘‘युद्ध विकलांगों का वर्ष'' घोषित किया। रैली में व्हीलचेयर में बैठे करीब 150 विकलांग सैनिकों ने हिस्सा लिया।

Similar News