अब राजस्थान के हॉस्टल में छात्रों को रहना है तो रोज गाना पड़ेगा राष्ट्रगान

Update: 2017-11-28 11:17 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर।

लखनऊ। राजस्थान के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिये अब एक नया फरमान जारी किया गया है। डिपार्टमेंट फॉर सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट ने सरकारी हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को रोजाना राष्ट्रगान गाने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान में करीब 800 सरकारी हॉस्टल्स हैं और अब इनमें रहने वाले हर एक छात्र को राष्ट्रगान गाना होगा।डिपार्टमेंट के डायरेक्टर सामित शर्मा ने कहा कि इससे छात्रों में देश भक्ति की भावना को जगाने में मदद मिलेगी। छात्रों को रोजाना सुबह सात बजे प्रार्थना के दौरान राष्ट्रगान भी गाना होगा।

ये भी पढ़ें- ‘कर्मचारी हर रोज काम की शुरुआत राष्ट्रगान से और काम खत्म होने के बाद राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाएंगे’

जयपुर नगर निगम में भी गाया जाता है राष्ट्रगान

इससे पहले जयपुर नगर निगम ने राजस्थान में अपने कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी कर कहा था कि हर रोज सुबह राष्ट्रगान और शाम को राष्ट्रगीत गाया जाएगा। नगर निगम के सभी कर्मचारियों को सुबह 9.50 बजे राष्ट्र गान और शाम को 5.55 बजे राष्ट्र गीत गाने को कहा गया था। जयपुर नगर निगम की ओर से जारी किए गए निर्देश में कहा गया था कि इस पहल को कर्मचारियों में देश भक्ति की भावना जगाने और काम के लिए बेहतर वातावरण बनाने के लिए शुरू किया गया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News