भारतीय रेल: शताब्दी और राजधानी के लेट होने पर यात्रियों को किया जाएगा एसएमएस द्वारा सूचित 

Update: 2017-11-05 09:56 GMT
भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान दे रही है।

लखनऊ। भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान दे रही है। कभी ट्रेनों की गति को बढ़ाकर समय कम कर रह है। रेल विभाग ने शताब्दी और राजधानी ट्रेनों के यात्रियों के लिये नई सेवा शुरू की है। अब अगर राजधानी और शताब्दी के यात्रियों की ट्रेन 1 घंटे से ज्यादा लेट होगी तो रेल विभाग द्वारा यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। हालांकि अभी केवल वेटिंग लिस्ट के यात्रियों का टिकट कंफर्म होने पर ही एसएमएस जाता है।

ये भी पढ़ें- आरटीआई : लापरवाह ड्राइविंग के कारण सबसे ज्यादा हुए रेल हादसे, सात वर्षों में 3 जोन की 111 बनी जांच समितियां

रिजर्वेशन के दौरान मोबाइल नंबर लिखना जरूरी

अगर यात्री राजधानी या शताब्दी से सफर करने के लिये रिजर्वेशन करा रहा है तो यात्री को मोबाइल नंबर देना जरूरी है ताकि ट्रेन लेट होने की स्थिति में एसएमएस भेजा जा सके। यात्रियों की सुविधा के लिये होने वाला खर्च रेलवे वहन करेगा।

खेती और रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Similar News