20 रुपए के नए नोट जारी करेगा भारतीय रिज़र्व बैंक

Update: 2019-04-27 09:39 GMT

लखनऊ। भारतीय रिज़र्व बैंक ने महात्मा गांधी (नए) सीरीज़ में 20 रुपए के नए नोट जारी करने का ऐलान किया है। शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 को जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में बैंक ने कहा कि वो जल्द ही भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर वाले 20 रुपए के नए नोट जारी करेंगे।

20 रुपए के इन नए नोट्स के पिछले भाग पर एलोरा की गुफाओं के चित्र होंगे, जो देश की संस्कृति विरासत को दर्शाते हैं। सामने वाले भाग पर महात्मा गांधी की तस्वीर होगी। नोट्स का रंग हरे और पीले से मिलकर बना (Greenish Yellow) होगा। नोट के अगले और पिछले भाग पर रंग से मिलती हुई और भी कई तरह की आकृतियां होंगी।

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पहले से जारी 20 रुपए के सभी नोट्स चलते रहेंगे। 20 रुपए के नए नोट्स का साइज़ 63*129 mm होगा। 

ऐसे दिखेंगे नए नोट-

नए 20 रुपए के नोट का अगला भाग-  

फोटो- भारतीय रिज़र्व बैंक 

नए 20 रुपए के नोट का पिछला भाग- 

फोटो- भारतीय रिज़र्व बैंक 

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति- 


Similar News