पश्चिमी त्रिपुरा लोकसभा सीट पर 12 मई को दोबारा मतदान

Update: 2019-05-08 09:57 GMT

लखनऊ। चुनाव आयोग ने त्रिपुरा में 12 मई को दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है। पश्चिमी त्रिपुरा लोकसभा सीट के अंतर्गत 168 मतदान केन्द्रों पर फिर से मतदान होगा।

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार, 8 अप्रैल को बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा सीट पर 11 अप्रैल को हुये मतदान के दौरान इन मतदान केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायतों के आधार पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया गया है।

आयोग ने त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन आधिकारी (सीईओ) को एक आदेश जारी कर कहा कि पश्चिमी त्रिपुरा सीट के निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में इन मतदान केन्द्रों पर गड़बड़ी की शिकायतें सही पाई गई हैं। रिपोर्ट के आधार पर 168 मतदान केन्द्रों पर 11 अप्रैल को हुए मतदान को रद्द घोषित किया जाता है।

ये भी पढ़ें- कर्ज नहीं चुका पाने पर किसानों को नहीं जाना पड़ेगा जेल: राहुल गांधी

आयोग ने त्रिपुरा के सीईओ को इन मतदान केन्द्रों पर 12 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक फिर से मतदान कराने का आदेश दिया है। इस ही दिन लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा।  

Similar News