इज़राइयली विश्वविद्यालय में मुफ्त में पढ़ाई का मौका, मिल सकती है ये स्कॉलरशिप

Update: 2018-05-08 13:15 GMT
युवाओं के लिए स्कॉलरशिप लेकर विदे

नई दिल्ली। विश्व की बेहतरीन यूनिवर्सिटी में शुमार इज़राइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी से आप एक माह (27 जून से 21 जुलाई 2018) का साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी तमाम जानकारियां व निवारण हेतु कोर्स कर सकते हैं। भारत के किसी भी विद्यालय, विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग या संबंधित विषयों (प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जावा, सी) के साथ ग्रेजुएशन कर रहे भारतीय होनहार विद्यार्थी तेल अविव यूनिवर्सिटी साइबर सिक्योरिटी स्कॉलरशिप, इजराइल 2018 हेतु आवेदन कर सकते हैं।

इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में साइबर वारफेयर, सिक्योरिटी थ्रेट्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, ब्लॉक चेन, क्रिप्टोलॉजी, हैश फंक्शन, क्रिप्टो-टेक्नीक्स, एसेमेट्रिक्ल एन्क्रिप्शन व अन्य संबंधित प्रोग्राम की फंडामेंटल जानकारी से लेकर इनका परिक्षण कैसे होगा, कि जानकारी भी दी जाएगी। तेल अवीव यूनिवर्सिटी से साइबर सिक्योरिटी प्रोग्राम के लिए रजिस्टर होने वाले विद्यार्थियों को “साइबर वीक 2018” कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।

मानदंड

  • कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग या संबंधित विषयों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम के विद्यार्थी ।
  • उल्लेखित विषयों के साथ विद्यार्थी किसी प्रोग्राम लैंग्वेज जैसे जावा या सी की भी शिक्षा प्राप्त कर रहा हो।
  • विद्यार्थी का जीपीए स्कोर न्यूनतम 3.0/4.0 होना चाहिए।
  • 79 आईबीटी के साथ अंग्रेजी में दक्ष हो।
  • अपने कॉलेज,संस्था, विद्यालय से दो रिक्मेंडेशन लेटर उपलब्ध करवाने होंगे।
  • 150 शब्दों में बताना होगा कि आप यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम क्यों करना चाहते हैं।
  • 60 डॉलर की एप्लीकेशन फीस अदा करनी होगी। जो फीस का हिस्सा होगी।

लाभ/ईनाम

  • स्कॉलरशिप प्रोग्राम फीस में 67 फीसदी की छूट प्राप्त होगी।
  • लोजिंग-बोर्डिंग व स्वास्थ्य एंश्योरेंस मिलेगा।
  • कैंप्स में मौजूद सुविधाओं के अलावा यूनिवर्सिटी की लाईब्रेरी का उपयोग कर पाएंगे।
  • ऑन कैंप्स इवेंट्स, सिटी टूर, म्यूज़ियम विज़िट करवाया जाएगा।
  • “साइबर वीक 2018” कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

आवेदन की अंतिम तिथि

18 मई, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन कैसे करें

आवेदन करने के लिए (आवेदन हेतु लिंक) नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या हमारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो करें।

http://www.buddy4study.com/scholarship/tel-aviv-university-cyber-security-scholarship-israel-2018

आवेदन करने हेतु ऑनलाइन एंट्री फॉर्म भरना होगा,

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

http://www.b4s.in/gaon/TAU4

Similar News