छत्तीसगढ़ में एसबी पावर प्लांट में भीषण आग, सात झुलसे 

Update: 2017-05-28 23:00 GMT
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदी बाजार स्थित एसबी प्लांट में लगी आग

रायपुर/कोरबा, (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हरदी बाजार स्थित एसबी पावर प्लांट में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसमें 7 लोग झुलस गए। मौके पर पहुंचे 8 दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हरदी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी शंकर चंद्रा ने बताया कि एसबी पावर प्लांट के टरबाइन में दोपहर एक बजे आग लगी। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। सूचना पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। शाम 7 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

घटना के समय पावर प्लांट के टरबाइन वाले क्षेत्र में सात श्रमिक मौजूद थे, जिनमें तीन महिलाएं व चार पुरुष शामिल हैं। सातों लोग मामूली रूप से झुलसे हैं। उनका उपचार दीपका स्थित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में किया जा रहा है।

चंद्रा ने शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की संभावना जताई है। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

Similar News