रिटर्न फाइल नहीं करने पर 6,000 NGO को कारण बताओ नोटिस : सरकार

Update: 2017-08-01 15:18 GMT
रिटर्न फाइल नहीं करने पर 6,000 NGO को कारण बताओ नोटिस 

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार ने बताया कि पिछले कुछ वित्तीय वर्षों में वाषर्कि रिर्टन फाइल नहीं करने को लेकर करीब 6,000 गैर सरकारी संगठनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ''वित्तीय वर्ष 2010-11 से लेकर 2015-16 के दौरान वाषर्कि रिटर्न दायर नहीं करने को लेकर करीब 6000 NGO को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।''

ये भी पढ़ें :
मप्र : बैलगाड़ी खरीदने पर सरकार दे रही 50 फीसदी अनुदान

रिजिजू ने कहा कि एफसीआरए-2010 और इसके बाद बनाए गए नियमों के अनुसार इस कानून के तहत विदेश से अनुदान हासिल करने वाले हर व्यक्ति को आय और खर्च के स्टेटमेंट, रशीद एवं भुगतान खाते एवं बैलेंस शीट की स्कैन प्रति के साथ एक हस्ताक्षरित अथवा डिजिटल रुप से हस्ताक्षरित रिपोर्ट ऑनलाइन सौंपनी होती है।

मंत्री ने यह भी कहा कि विदेशी अनुदान हासिल करने एवं उसके उपयोग का विवरण गैर सरकारी संगठनों द्वारा वाषर्कि रिर्टन के जरिए दिया जाता है।

ये भी पढ़ें : घर बैठे करें वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन

Similar News