Madhya Pradesh Election Result 2018 Live: मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी नेताओं की अहम बैठक शुरू

Update: 2018-12-11 03:03 GMT

लखनऊ। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गये हैं। ताजा रुझानों में भाजपा कई सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने का अनुमान जताया गया है।

मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा सीटों की मतगणना हो रही है। मध्‍य प्रदेश चुनाव में 1,094 निर्दलीय प्रत्याशियों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार किस्‍मत आजमा रहे हैं। इनमें से 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इनके जीत या हार का फैसला मंगलवार मतगणना के बाद पता चल जाएगा।

LIVE UPDATE-

-230 सीटों में से अभी 25 सीटों के रुझान आ रहे हैं जिसमें 13 पर भाजपा जबकि 12 कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है

-मध्‍यप्रदेश में 19 सीटों के शुरुआती रुझान आए। बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 9 सीटों पर बनी हुई है।

- 64 सीटों के शुरुआती रुझान आए। बीजेपी 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 30 सीटों पर बनी हुई है।

- 115 सीटों के रुझान आए, भाजपा 54 और कांग्रेस 60 पर आगे

-98 सीटों पर कांग्रेस आगे, भाजपा 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है

-अब तक 180 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 87 और कांग्रेस 94 सीट पर, अन्य पर 3 आगे

-मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर जारी, राजेंद्र शुक्ला, नरोत्तम मिश्रा, विजयवर्गीय पीछे

-अब तक 213 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 100 और कांग्रेस 108 सीटों पर आगे, वहीं आठ पर अन्य आगे।

-222 सीटों के रुझान आए, 108 पर भाजपा और कांग्रेस 106 पर आगे

-एमपी में सभी 230 सीटों के रुझान आए, किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। बीजेपी 109 और कांग्रेस 110 सीटों पर आगे, वहीं 11 पर अन्य आगे। अन्य 11 में बीएसपी के 8 और एसपी के 2 शामिल।

-रुझानों में कांग्रेस को बहुमत

-रुझानों पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह... तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह।

- मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से करीब 2,300 मतों से पीछे । 

अभी तक के ताजा रुझान


-सभी 230 सीटों के रुझान आए, एक बार फिर बाजी पलटती नजर आ रही है। बीजेपी ने बढ़त बना ली है। बीजेपी 112, कांग्रेस 108 और अन्य 10 सीट पर आगे हैं

मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी नेताओं की अहम बैठक शुरू हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह मौजूद। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर को भी बैठक में बुलाया गया। मध्य प्रदेश के रुझानों पर किया जा रहा है मंथन। बीजेपी की सरकार बनाने की संभावना पर भी चर्चा जारी।

बसपा सुप्रीमो ने दिल्ली बुलाए जीते प्रत्याशी

राजस्थान और मध्यप्रदेश में सत्ता के लिए चल रही भाजपा-कांग्रेस की रस्साकशी के बीच निर्दलीय और दूसरी पार्टी के जीते प्रत्याशी सत्ता बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसी के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी राज्यों में बीएसपी के जीते हुए उम्मीदवारों को दिल्ली बुलाया है ताकि किसी भी तरह की खरीद फरोख्त या लालच में पड़ने से विधायकों को बचाया जा सके।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। राज्य में अपराह्न तीन बजे दलीय स्थिति इस प्रकार है.....

कुल सीटें : 230

परिणाम : 0

रूझान : 230

दल का नाम जीते आगे

कांग्रेस                     0     107

भाजपा                     0    112

बसपा                        0        4

समाजवादी पार्टी            0      1

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी      0    1

बहुजन संघर्ष दल             0     1

नर्दिलीय                         0     4 

Similar News