सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस कर्णन की सजा स्थगित करने से इनकार  

Update: 2017-06-21 13:27 GMT
सुप्रीम कोर्ट।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति सीएस कर्णन की छह महीने कैद की सजा स्थगित करने से इनकार कर दिया। उन्हें अदालत की अवमानना के लिए यह सजा दी गई है। अदालत ने साथ ही कर्णन को जमानत देने से भी इनकार कर दिया।


यह भी पढ़ें : जस्टिस कर्णन की गिरफ्तारी से 3 दिन पहले से थी पुलिस को उनके छिपने की जगह की जानकारी

न्यायमूर्ति डी. वाय. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की सदस्यता वाली अवकाश पीठ ने कहा, "हम सजा स्थगित नहीं कर सकते, क्योंकि यह सजा सात सदस्यों वाली पीठ ने दी है।" न्यायमूर्ति कर्णन के वकील मैथ्यू जे. नंदुम्पारा ने पूर्व न्यायाधीश को जमानत देने की अपील की थी, जिस पर पीठ का उक्त फैसला आया। न्यायमूर्ति कर्णन को पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने याचिका खारिज करते हुए कहा, "माफ कीजिए, यह नहीं हो सकता।"

Similar News