सूरत के व्यापारी ने तोहफे में कर्मचारियों को बांटीं स्कूटी

Update: 2017-04-21 10:34 GMT
प्रतीकात्सम तस्वीर

सूरत। पिछले साल गुजरात से एक खबर आई थी कि सूरत के हीरा करोबारी ढोलकिया ने बोनस के रूप में 51 करोड़‍ रुपये खर्च करके अपनी कंपनी हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के कर्मचारियों को तोहफे में 1260 कारें और 400 फ्लैट्स गिफ्ट किए थे। अब सूरत के ही एक और हीरा व्यापारी लक्ष्मीदास वेकारिया ने अपने 125 कारीगरों को स्कूटी तोहफे में दी। उनका कहना है कि वो इन कारीगरों के द्वारा बनाए गए डिजाइन से काफी खुश हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सूरत के दीर्घ डायमंड के मालिक लक्ष्मीदास वेकारिया ने 2010 मे हीरे तराशने की फैक्ट्री शुरू की। जबसे उन्होंने फैक्ट्री शुरू की तब से उनके वर्करों ने मालिक की तरक्की के लिए दिन- रात कड़ी मेहनत की। वर्करों की महेनत से खुश होकर वेकारिया ने अपने 125 वर्करों को एक्टिवा 4G गिफ्ट के तौर पर दी है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News