'इन्सानियत बचाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई ज़रूरी'- सुषमा स्वराज

Update: 2019-03-01 08:19 GMT

लखनऊ। अरब की राजधानी आबू धाबी में हो रही ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस (ओआईसी) में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गेस्ट ऑफ ऑनर रहीं। उन्हें संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन ज़ायद अल नाहयन ने ओआईसी मीटिंग को सम्बोधित करने के लिए बुलाया गया था।

मीटिंग में सुषमा स्वराज ने कहा, "हर बार आतंकवाद धार्मिक कट्टरता से प्रेरित होता है। आतंक के खिलाफ लड़ाई किसी भी धर्म के खिलाफ लड़ाई नहीं है। जिस तरह इस्लाम का मतलब शांति है, अल्लाह के 99 नामों में से किसी का मतलब हिंसा नहीं है उसी तरह हर धर्म शांति चाहता है।"

"मैं महात्मा गांधी की धरती से आती हूं जहां हर प्रार्थना 'शांति' पर खत्म होती है। मैं यहां और विश्व में शांति, अहिंसा, सद्भाव, स्थिरता, भाईचारे, समृद्धि और आर्थिक विकास के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करती हूं," - वो आगे कहती हैं। 



Similar News