तमिलनाडु सरकार 2017-18 में तीन लाख मकानों को स्वीकृत करेगी: वेंकैया नायडू 

Update: 2017-05-14 21:51 GMT
वेंकैया नायडू  

चेन्नई (भाषा)। केंद्र सरकार की ‘सबके लिए आवास' योजना के तहत तमिलनाडु वर्ष 2017-18 में तीन लाख मकानों को स्वीकृत करेगा। यह बात केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज यहां कही।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु सरकार ने आज मुझे आश्वासन दिया कि वह साल 2017-18 के दौरान तीन लाख मकानों की स्वीकृति देगी। क्योंकि 2017-18 के बाद मैं स्वीकृत करने नहीं जा रहा हूं, 2019-20 चुनावी साल है और कोई समय नहीं होगा।'' योजना के तहत राज्य को आवंटित कोष पर उन्होंने कहा, ‘‘कुल परिव्यय 3855 करोड़ रुपये का है और राज्य को अब तक 1433 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार से स्वीकृति हासिल करने के संदर्भ में तमिलनाडु शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में से एक है। राज्य को अपनी गति बरकरार रखनी चाहिए और मकान के निर्माण को तेज करना चाहिए।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News