तत्काल टिकट धांधली में बड़ी कार्रवाई, आईआरसीटीसी का प्रोग्रामर गिरफ्तार 

Update: 2017-12-27 20:00 GMT
देश के 14 जगहों पर की गई छापेमारी। 

नई दिल्ली। तत्काल टिकट की धांधली को लेकर देश के 14 जगहों पर छापेमारी की गई है। इस मामले में आईआरसीटीसी के प्रोग्रामर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

इस मामले को लेकर सीबीआई ने गम्भीरता से लेते हुए सख्त रुख अपनाया है। दिल्ली,मुम्बई, यूपी समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई। कुछ सॉफ्टवेयर के जरिए तत्काल टिकट की बुकिंग करा लेते है। जब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पूरी जानकारी भरते हैं, तब वेबसाइट हैंग हो जाती है। उसके बाद कंफर्म मिलने वाला टिकट भी वेटिंग हो जाता है, क्योंकि इस दौरान धांधली करने वाले सॉफ्टवेयर की मदद से टिकट की बुकिंग कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें- IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किए जाते हैं 65 फीसदी आरक्षित टिकट

Similar News