पेंशन बहाली को लेकर देशभर के शिक्षकों ने किया प्रदर्शन 

Update: 2018-04-30 18:54 GMT
लाखों शिक्षक हुए शामिल

पुरानी पेंशन बहाली को देशभर के अध्यापकों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली करने के शासन के निर्णय तक आंदोलन को पूरा समर्थन करने का संकल्प किया।

#अंतिम_निर्णय_2019 पुरानी पेंशन की जो बात करेगा। वही दिल्ली पर राज करेगा।। जय अटेवा......जय शिक्षक

Posted by प्रा.पा.रजवाना सुल्तानगंज मैनपुरी on Monday, April 30, 2018

पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के शिक्षक शामिल हुए। कर्मचारियों के लिए पेंशन सेवानिवृति के बाद महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधा होती है। नवीन पेंशन योजना में पेंशन भुगतान धनराशि पुरानी पेंशन योजना जैसी स्थायित्व नहीं है।

Posted by Rahul Singh Thakur on Sunday, April 29, 2018

Similar News