लखनऊ में घरों के दाम सबसे ज्यादा बढ़े

Update: 2017-04-03 22:00 GMT
लखनऊ में घरों के दामों में 19.3 फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी।

नई दिल्ली (भाषा)। आठ नवम्बर 2016 को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद देश के प्रमुख शहरों में घरों के दामों में औसतन 8.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। सबसे अधिक वृद्धि लखनऊ में 19.3 फीसदी की हुई। रिजर्व बैंक के सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

रिजर्व बैंक के तिमाही आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर 2016-17 की तिमाही में अखिल भारतीय सूचकांक 240.2 पर पहुंच गया जो एक साल पहले समान अवधि में 221.7 पर था। यह आंकड़ा 10 प्रमुख शहरों में आवास पंजीकरण प्राधिकरणों से प्राप्त सूचनाओं पर आधारित है। ये दस प्रमुख शहर हैं मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुर, लखनउ, अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर और कोच्चि। इस इंडेक्स के लिए आधार वर्ष 2010-11 है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस अवधि में जहां लखनऊ में मकान 19.3 प्रतिशत तक महंगे हुए, वहीं जयपुर में आवास कीमतों में 5.4 प्रतिशत की गिरावट आई। अन्य प्रमुख शहरों में घरों के दाम बढ़े। मुंबई में इनमें 12.87 प्रतिशत, दिल्ली में 4.86 प्रतिशत, बेंगलुरु में 9.32 प्रतिशत, अहमदाबाद में 5.06 प्रतिशत, कोलकाता में 7.18 प्रतिशत, चेन्नई में 10.5 प्रतिशत तथा कानपुर में 5.03 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News