पेटेंट जांच में लगने वाले समय को कम कर 18 महीने किया जाएगा: निर्मला 

Update: 2017-04-27 22:12 GMT
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण।

नई दिल्ली (भाषा)। सरकार अगले साल मार्च तक पेटेंट आवेदन जांच में लगने वाले समय को कम कर 18 महीने करने के लिये कार्यबल नियुक्त करने समेत अन्य पहल कर रही है। फिलहाल पेटेंट आवेदन की पहले चरण की जांच में करीब 48 महीने का समय लगता है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां कहा कि मंत्रालय नियमों को सरल बनाने और पेटेंट जांच में लगने वाले समय में कमी लाने के लिये लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरुप अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगे। साथ ही पेटेंट जांच में लगने वाले समय को कम कर 18 महीने किया जाएगा।'' फिलहाल देश में करीब 2.5 लाख पेटेंट आवेदन विभिन्न चरणों में लंबित हैं। निर्मला ने कहा कि देश में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) कानून वैश्विक नियमों के अनुरुप है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News