केरल सभी पंचायतों में मौसम केंद्र स्थापित करेगा  

Update: 2017-05-09 16:15 GMT
कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार।

तिरुवनंतपुर (भाषा)। केरल सरकार किसानों के लिए शीघ्र ही सभी पंचायतों मेंं स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित करेगी। कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार ने आज विधानसभा में कहा कि इस संबंध में निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उन्होंने प्रश्नकाल में कहा, ‘‘सभी पंचायतों में स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। फिलहाल राज्यभर में हमारे पास 134 मौसम स्टेशन हैं।'' केरल में 1000 से अधिक पंचायतें हैं

देश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कृषि में वर्तमान सूखे की स्थिति के प्रभाव का जिक्र करते हुए सुनील कुमार ने कहा कि राज्य में विभिन्न राहत कार्यों के लिए केंद्र से 784.6 करोड़ रुपए की सहायता मांगी है। उन्होंने कहा कि नवीनतम सूचना के अनुसार राज्य में 1,07,316.59 एकड़ जमीन में कृषि घाटा हुआ है, किसानों की मदद के लिए उठाए गए कदमों के बारे में उन्होंने कहा कि धान, नारियल और रबड के न्यूनतम मूल्य स्थिरता को निश्चित मूल्य स्थिरता सुनिश्चित की गई है।

Similar News