आ सकता है एनसीआर के कई शहरों में तेज आंधी- तूफान

इस महीने की शुरुआत से अब तक खासकर उत्तर भारत में आंधी-तूफान का कहर रहा है। जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। तो वहीं बड़े पैमाने संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है।

Update: 2018-05-19 04:00 GMT

एनसीआर के कई शहरों में अगले 2 घंटों में तेज आंधी-तूफान और बारिश आ सकती है। मौसम विभाग ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, महेंद्रगढ़, कोसली और बल्लभगढ़ के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश की संभावना जताई है। कहा जा रहा है कि इन इलाकों में काफी तेज हवाएं चल सकती हैं। इस महीने की शुरुआत से अब तक खासकर उत्तर भारत में आंधी-तूफान का कहर रहा है। जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। तो वहीं बड़े पैमाने संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है।


मौसम विज्ञान के विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार की गर्मी में कुछ असमान्य घटित हो रहा है। इस साल अब तक मई में उत्तर भारत को तीन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आंधी और तूफान का सामना करना पड़ा है। उत्तर भारत में ग्रीष्म के दौरान धूल भरी आंधी, तूफान और बारिश सामान्य घटना है, लेकिन इस तरह की तीव्रता नहीं रहती। पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता असमान्य रूप से अधिक है।

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने किया अलर्ट, अभी नहीं टला है आंधी-तूफान का खतरा


Similar News