यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया औचक निरीक्षण

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई।

Update: 2019-02-07 06:06 GMT

लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। गुरूवार, 7 जनवरी की सुबह पहली पाली की परीक्षाएं शुरू हुई। सूबे के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने खुद कमान संभालते हुए राजधानी लखनऊ के स्कूलों का दौरा किया। सुबह से हो रही झमाझम बारिश के बीच उन्होंने राजधानी लखनऊ के तीन स्कूलों नवयुग कन्या इंटर कॉलेज राजेंद्र नगर, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मोतीनगर और गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, बांश मंडी का निरीक्षण किया।

इस दौरान वह स्कूल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आएं। उन्होंने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए लगे सीसीटीवी कैमरों और उनके कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से भी बात की और बिना किसी डर के आत्मविश्वास के साथ पेपर लिखने का सुझाव दिया।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। राज्य के सभी जिलों में नियुक्त अधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहै है ताकि शुचितापूर्ण परीक्षाएं सम्मपन्न कराई जा सके। पिछली सरकारों की कोई भी बात करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि हम पीछे की तरफ नहीं देखते। पिछली सरकारों ने क्या किया, ये हमें नहीं पता। हमारा मुख्य लक्ष्य नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षाएं करानी हैं और इसके लिए पूरा सरकारी अमला लग गया है।

बजट सत्र की बात करने पर उन्होंने कहा केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार किसानों, पिछड़ों, महिलाओं और छात्रों के लिए काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।  

Similar News