Live Update UP Board Result: 10वीं में गौतम रघुवंशी ने किया टॉप

Update: 2019-04-27 06:12 GMT

लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी हो गए। हाई स्‍कूल में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है। गौतम रघुवंशी ने 97.17% मार्क्‍स पाकर टॉप किया है। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: शिवम और तनुजा हैं, शिवम को 97% मार्क्‍स और तनुजा को 96.83% मार्क्‍स मिले हैं। 

गौतम रघुवंशी ने 600 में से 583 अंक हासिल किए हैं। शिवम ने 600 में से 582 और तनुजा विश्‍वकर्मा ने 581 अंक हासिल किए हैं। गौतम रघुवंशी कानपुर जिले के रहने वाले हैं। वहीं, शिवम और तनुजा बाराबंकी के रहने वाले हैं। यूपी बोर्ड में 10वीं में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

इसबार यूपी बोर्ड परीक्षा में 58,06,922 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 31,95,603 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 में 26,11,319 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च तक चली थीं।

नीचे दिए लिंक पर क्‍लिक करके आप रिजल्‍ट देख सकते हैं

यूपी बोर्ड 10वीं 2019 रिजल्‍ट

यूपी बोर्ड 12वीं 2019 रिजल्‍ट

कैसे देखें रिजल्‍ट

स्टेप 1: छात्र मोबाइल या कंप्‍यूटर से upresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: 10वीं के रिजल्ट के लिए यहां U. P. Board High School (Class X) Examination - 2019 Results का लिंक दिया गया होगा। ऐसे ही 12वीं के रिजल्ट के लिए U. P. Board Intermediate (Class XII) Examination - 2019 Results का लिंक दिया गया होगा।

स्टेप 3: यहां नया पेज खुलने पर रोल नंबर सबमिट करना होगा।

स्टेप 4: इसके बाद स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट आ जाएगा। यहां आप रिजल्‍ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। 

Similar News