कर्नाटक : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले येदियुरप्पा- साबित करेंगे बहुमत

Update: 2018-05-18 07:01 GMT
नई दिल्ली। कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के लिए अगले 24 घंटे काफी भारी गुजरने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए येदियुरप्पा को शनिवार शाम 4 बजे बहुमत साबित करने को कहा है। कोर्ट के फैसले के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में येदिरप्पा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो सदन में बहुमत साबित करेंगे।
कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए भाजपा का आमंत्रित करने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती देने वाली कांग्रेस और देवगौड़ा के जदयू की संयुक्त याचिका पर सुनवाई करते हए 15 दिन की जगह 24 घंटे का समय देते हुए बहुतम साबित करने को कहा। इसके साथ ही कोर्ट ने सीएम को किसी भी नीतिगत फैसला लेने पर रोक लगा दी है। कांग्रेस की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला बताया।

Similar News