उत्तराखंड और हरियाणा बने खुले में शौच मुक्त प्रदेश

Update: 2017-06-22 14:29 GMT
खुल में शौच मुक्त

नई दिल्ली। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन एक और कदम आगे बढ़ गई है। हरियाणा और उत्तराखंड को खुले में शौच मुक्त प्रदेश का दर्जा प्राप्त हो गया है। उत्तराखंड देश का चौथा और हरियाणा पांचवां खुले में शौच मुक्त प्रदेश बन गया है।

उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों को ही खुले में शौच मुक्त प्रदेश का दर्ज़ा मिला है अभी शहरी इलाकों में इसे यह उपलब्धि मिलना बाकी है।

इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा - मैं आज ये घोषणा करता हूँ कि ग्रामीण उत्तराखंड के बाद शहरी उत्तराखंड को भी हम इसी वित्तीय वर्ष में ODF बनाएंगे। साथ ही उन्होंने गाँव के प्रधानों की भी इसके लिए सराहना की है।

Similar News