UP के शामली में जीआरपी और पुलिस वालों ने पत्रकार को पीटा, सस्पेंड

Update: 2019-06-12 06:17 GMT

लखनऊ। यूपी के शामली में पुलिस वालों की दबंगई का मामला सामने आया है। पटरी से मालगाड़ी उतर जाने की रिपोर्टिंग कर रहे एक न्यूज चैनल के पत्रकार अमित शर्मा की पुलिस वालों ने पीटाई की। इसमें यूपी पुलिस के साथ-साथ रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान भी थे।

इस दौरान कई पुलिस वाले सादे ड्रेस में भी अमित को पीटते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। न्यूज 24 के पत्रकार अमित शर्मा ने बताया कि उन्हें पुलिस वालों ने ना सिर्फ पीटा बल्कि गालियां भी दी। इसके बाद उन्हें लॉक अप में बंद कर टॉर्चर भी किया गया। अमित शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने उनके मुंह में पेशाब किया।

घटना के बाद कई स्थानीय पत्रकार जीआरपी थाने में लामबंद हुए और उन्होंने अमित को छोड़ने की मांग की। इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि वे भी रिपोर्टिंग कर रहे हैं, उन्हें भी या तो गिरफ्तार किया जाए या अमित को छोड़ा जाए। इसके कुछ देर बाद अमित को छोड़ दिया गया। खबर लिखे जाने तक दो आरोपी जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार और कॉन्सटेबल सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।



Similar News