योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम लीग को बताया वायरस, चुनाव आयोग में शिकायत

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए चुनाव में आयोग में शिकायत की है।

Update: 2019-04-06 13:56 GMT

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) को वायरस कहा है। असम के होजाई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को भी मुस्लिम लीग का वायरस लग गया है। योगी ने कांग्रेस का मुस्लिम लीग के साथ गठजोण को अपवित्र कहा। योगी ने इस संबंध में ट्वीट भी किए।

योगी ने कहा, "केरल की वायनाड लोकसभा सीट से जब राहुल गांधी जुलूस के साथ पर्चा दाखिल करने गए तो वहां हरे झंडे स्पष्ट तौर पर दिख रहे थे। उनके जुलूस में न तो तिरंगा था, और न ही कांग्रेस के चुनाव चन्हि ह्यहाथह्ण। उसमें केवल मुस्लिम लीग का हरा झंडा था जिस पर चांद और तारे अंकित थे। देश के विभाजन के लिए और उस वक्त लाखों लोगों की हत्या के लिए मुस्लिम लीग जम्मिेदार था। अब कांग्रेस का उसी पार्टी के साथ राजनीतिक गठजोड़ है ।"

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से पर्चा दाखिल करने के दौरान समर्थकों के जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक मुस्लिम लीग के हरे झंडे लहाराते हुए दिख रहे हैं।

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने योगी आदित्यनाथ की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए चुनाव में आयोग में शिकायत की है। आईयूएमएल ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर कहा है कि आईयूएमएल को किसी की प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। यह केरल की एक मुख्य पार्टी है जिसका अपना इतिहास रहा है। आईयूएमएल ने योगी के इस बयान को देश की धर्मनिरपेक्षता के लिए खतरनाक बताते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।


एआईएमएल द्वारा चुनाव आयोग को लिखा गया पत्र 




Similar News