देशभर में बढ़ रहे हैं बच्चों के ख़िलाफ अपराध: केंद्र

Update: 2016-07-29 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देश में बच्चों के खिलाफ अपराधों में 53 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है।महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के हवाले से बताया कि वर्ष 2013 की तुलना में वर्ष 2014 के दौरान बच्चों के खिलाफ अपराध पंजीकृत मामलों में 53.6 फीसदी की वृद्धि सूचित की गयी है। मेनका गांधी ने बताया कि वर्ष 2013 में बच्चों के खिलाफ अपराध के जहां 58224 मामले दर्ज किए गए तो 2014 में ऐसे 89423 मामले दर्ज किए गए।

Similar News