दिल्ली में खरीफ़ सम्मेलन-2016 की शुरुआत

Update: 2016-04-11 05:30 GMT
gaonconnection

नई दिल्ली। दिल्ली के पूसा में आज से खरीफ़ सम्मेलन 2016 की शुरुआत हो गई है। ये सम्मेलन 11 से 12 अप्रैल तक चलेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस अभियान में भागीदारी के लिए कृषि और इसके समवर्गी क्षेत्रों को आमंत्रित किया गया है। आमतौर पर अभी तक इस तरह के सम्मेलनों में राज्यों से कृषि अधिकारियों को बुलाए जाने की परंपरा रही है।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस अभियान में भागीदारी करने के लिए कृषि और इसके समवर्गी क्षेत्रों को आमंत्रित किया गया है। सभी राज्यों और संघ राज्यों के क्षेत्रों की सरकारों के कृषि, बागवानी, पशुपालन, सहकारिता और विपणन का प्रतिनिधित्वा कर रहे विभागों को भी बुलाया गया है।

इस सम्मलेन में खरीफ की बुआई और कृषि में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा की जयेगी

Similar News