दो हफ्ते में 40% महंगा हुआ आलू, और बढ़ेंगी कीमतें

Update: 2016-02-24 05:30 GMT
gaon connection, गाँव कनेक्शन

लखनऊ आलू की पैदावार कम रहने की आशंका के चलते आलू की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है। 5-6 रुपए किलों बिकने वाला आलू फिलहाल 10-12 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

कितनी बढ़ेंगी कीमतें

देश में इस साल आलू की पैदावार 10-15% कम रहने की आशंका है जिसकी वजह से सट्टेबाज़ों में आलू की स्टॉकिंग शुरु कर दी है। जानकारों की मानें तो मई आते-आते आलू की कीमतें बढ़कर 18-20 रुपए प्रति किलो तक हो सकती हैं।

क्यों महंगा होगा आलू

कृषि विश्लेषकों का मानना है कि पैदावार कम होने के चलते बाज़ार में आलू की सप्लाई घटेगी, सप्लाई कम होने की वजह से मांग की पूर्ति नहीं हो पाएगी और कीमतों में तेज़ी से इज़ाफ़ा होगा। 

Similar News