दूध वितरण योजना में नहीं होगा खिलवाड़

Update: 2016-01-13 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

इलाहाबाद। बच्चों को पोषण देने के लिए परिषदीय स्कूलों में दूध बांटने की योजना बनाई थी, जो अभी भी किसी स्कूल में चल रही है और किसी में बंद हो गई है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने दूध वितरण योजना पर निगरानी के लिए 58 शिक्षाअधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी हैं।

योजना शुरू करने से पहले कोई तैयारी तो की नहीं गई थी इसलिए लगातार अव्यवस्था देखने को मिली। कभी दूध नहीं पहुंचा तो कभी दूध पीने से बच्चे बीमार हुए। इन सबको लेकर अब विभाग सख्त हो गया है और उसने इलाहाबाद मंडल के चारों जनपदों में विकास खंडों में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच करने के ओदश दिए हैं। इससे पहले मंडल के प्रतापगढ़, कौशांबी, फ तेहपुर व इलाहाबाद जनपद के परिषदीय स्कूलों से दूध की गुणवत्ता में कमी की शिकायत कई बार आ चुकी थी। 

खंड विकास अधिकारी अब स्कूलों में जांच करके अपनी अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी और मंडल के कार्यालय में भेजेगें। अगर किसी स्कूल में दूध में मिलावट जैसी शिकायतें मिलती हैं तो वहां के प्रधानाध्यापक को दोषी मानकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Similar News