एकांत पसंद सैलानियों के लिए मनाली में कुछ खास है

Update: 2016-07-06 05:30 GMT
gaonconnection

मनाली (भाषा)। मनाली के बाहरी इलाकों में नासपाती, आलूबुखारा, अखरोट और खुबानी के उद्यानों के बीच स्थित कॉटेज उन आला पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं जो अपना-अपना कुछ वक्त माल रोड की चहल पहल से दूर बिताना चाहते हैं। देश के सभी हिल स्टेशनों के माल रोडों पर सैलानियों की खूब चहल पहल रहती है।

कुछ समय एकांत में बिताने को इच्छुक सैलानियों के लिए एक ऐसा विकल्प मनाली टरीहाउस है जो मनाली शहर से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर है। इस कॉटेज के मालिक अंबरीश उपाध्याय कहते हैं, ‘‘वे दिन गए जब लोग बस प्रकृति का नजारा देखने भर के लिए हिल स्टेशन आया करते थे। अब बहुत सारे लोग बस आराम फरमाने और शांति के लिए आते हैं, वे मॉल रोड के भीड़भाड़ में नहीं जाना चाहते हैं। हम उन्हें अपनी सेवाएं उपलब्ध कराते हैं और अनोखा अनुभव हमारी सेवा में परिलक्षित होता है।''

उपाध्याय के अनुसार इन सैलानियों को अपने घर का बना भोजन उपलब्ध कराया जाता है और यदि कोई खुद ही खाना पकाना चाहता है तो उसे सारी सुविधाओं से लैस रसोईघर उपलब्ध कराया जाता है। उन्हें इन उद्यानों के फलों का जैम और जूस भी उपलब्ध कराया जाता है।

Similar News