#स्वयंफेस्टिवल : पेटीएम हो तो नोटबंदी में भी नहीं कोई परेशानी

Update: 2016-12-07 13:30 GMT
पेटीएम की खूबियों से छात्राओं को परिचित करवाती पूजा यादव।

रायबरेली। पुराने नोट बंद होते ही, जहां एक ओर तमाम लोगो में हाहाकार मच गया वही दूसरी ओर पेटीएम से अपना काम चलाने वालो को ज्यादा पेरशानी का सामना नही करना पड़ रहा है। पेटीएम नोट बन्दी के दौरान मे आम लोगो की जरूरत को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण साधन बना। गाँव कनेक्शन स्वयं फेस्टीवल के माध्यम से न केवल लोगो ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा रहा बल्कि नोट बंदी के दौर में वह कैसे अपने जादुई फोन ओर इंटरनेट के माध्यम से फोन रिर्चाज और बाकी सब जरूरत के सामान खरीद रहें है, इस बारें में भी जागरूक कर रहा है। रायबरेली जिले के देवांद्रपुर गांव की जीजीआईसी कालेज के छात्र छात्राओं ने पेयटीएम स्टोरी टेलर मे भाग लिया। और लोगो को समझाया की कैसे पेयटीएम नोट बन्दी के दौर में हम पेटीएम से अपने मोबाइल को रिजार्च कर लेते है। केश न होते हुए भी बिना केश के घर का सामना यात्रा और जरूरी का काम कर सकतें है।

Similar News