#स्वयंप्रोजेक्ट : आसमान के नजारे लेने पहुंचे धरती के तारे

Update: 2016-12-06 17:21 GMT
स्वयं फेस्टिवल के तहत नक्षत्रशाला देखने पहुंचे बच्चे।

लखनऊ। स्वयं फेस्टिवल के तहत मंगलवार को बच्चों को लखनऊ स्थित नक्षत्रशाला की सैर करवायी गयी। पहली बार नक्षत्रशाला की सैर करने पहुंचे बच्चों के लिए आज का यह दिन विशेष रहा। बच्चों ने जहां अंतरिक्ष में मौजूद ग्रहों के बारे में जानकारी प्राप्त की तो वहीं खगोलीय घटनाओं के बारे में भी ज्ञान प्राप्त किया। स्वयं फेस्टिवल के तहत नक्षत्रशाला देखने पहुंचे देवी संस्थान के लगभग 30 बच्चों में 5 से 10 वर्ष के बच्चे शामिल रहे। बच्चों को सूर्य ग्रहण, चन्द्र ग्रहण के बारे मे भी जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बच्चों को उन उपकरणों के बारे में भी बताया गया जिनके माध्यम से ग्रहों को देखा जा सकता है।

बच्चों को इस मौके पर कई तरह के गेम भी खिलवाए गएं।

चन्द्र और सूर्य ग्रहण देखने वाली दूरबीन और चश्मे भी बच्चों को इस दौरान दिखाये गये। नक्षत्रशाला देखकर बच्चे बेहद खुश और उत्साहित नजर आये। नक्षत्रशाला की सैर कराते हुए स्वयं फेस्टिवल लखनऊ की कोआर्डिनेटर स्वाती शुक्ला ने बच्चों को पहले नक्षत्रशाला से जुड़ी जानकारी दी और इस सम्बन्ध में उनसे सवाल भी पूछे जिसके जवाब बच्चों ने उत्साह के साथ दिये।

Similar News