गाँव में घर बैठे पाएं बैंक संबंधी जानकारी

Update: 2016-01-18 05:30 GMT

लखनऊ। गाँव में अब लोगों को बैंक में जाकर लम्बी लाइन लगाने की जरुरत नही पड़ेगी। घर बैठकर भी अब ग्रामीण अपने बैंक की सारी गतिविधियों नजर रख सकेंगे और अपने खाते से सम्बंधित सभी जानकारी रख पायेंगे। बस अपने गूगल एप्स पर जाकर ग्रामीण बैंक लिखना होगा, जिसके बाद सभी बैंकों के अलग-अलग एप्स खुलकर आ जायेंगे। इससे ग्रामीण अपने खाते और पासबुक सहित पैसों के लेनदेन भी कर सकेंगे। ग्रामीण इलाकों में स्थापित किये जाने वाले बैंकों में पहले लम्बी-लम्बी लाइन लगानी पड़ती थी इसके बाद ग्रामीण बैंक के खाते की सारी जानकारी पलक झपकते ही पा सकेंगे।

प्ले स्टोर पर है एप्स

इस एप्प्स को डाउनलोड करने के लिए बस आपको अपने एंड्राइड मोबाइल से प्ले स्टोर पर जाकर ग्रामीण बैंक लिखना होगा, उसके बाद सभी बैंकों के अपने अपने एप्स खुलकर आ जायेंगे। आप अपने खाते वाले बैंक पर क्लिक करके उसमे अपने खाते से संबधित जानकारी हासिल कर पाएंगे।

Similar News