इस गर्मी में ठेलों पर बेचे जा रहे कूल-कूल पेयों से बचें

Update: 2017-04-05 17:57 GMT
इऩ पेयों में मिली बर्फ आपको कर सकती है नुकसान।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

रायबरेली। जैसे-जैसे गर्मी का पारा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ठण्डे पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ती जा रही है। शहर से लेकर गाँव तक इन पेय पदार्थों की दुकानें खुल गयी हैं और ठण्डे पेय के नाम पर लोगों को बीमारियां परोसी जा रही हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जगह-जगह कच्ची बर्फ, शिकंजी, लस्सी, जूस, मैंगों शेक व ठण्डे पानी की दुकानें खुल गयी हैं। शहर के डिग्री कालेज चौराहा, सुपर मार्केट, जिला अस्पताल चौराहा, बस अड्डा पुलिस लाइन, रतापुर आदि जगहों पर सैकड़ों दुकानें खुली हैं। इसके अलावा जिले के ब्लाकों में भी ऐसी दुकानों की भरमार हो गयी है। जिसमें बछरावां, लालगंज, ऊंचाहार, महराजगंज और डलमऊ मुख्य हैं, ये दुकानें खुले आम दूषित पेय के नाम पर बीमारियां परोस रही हैं।

ये भी पढ़ें- गर्मी और लू से बचने के लिए ये करें उपाय

जिला अस्पताल के वरिष्ट फिजीशियन डॉ. बीरबल ने बताया कि दूषित पेय पदार्थ पीने से डायरिया, फूड प्वाइजनिंग, आंत में इन्फेक्शन, अल्सर से लेकर लीवर और गुर्दा तक प्रभावित हो सकता है। गर्मी में डायरिया के वायरस एवं बैक्टीरिया ज्यादा सर्किय होने के साथ-साथ आसानी से एक जगह से दूसरी जगह तक अपनी पहुँच बना लेते हैं। डायरिया या आंत में इन्फेक्शन होने पर डाक्टर से तुरन्त सम्पर्क करना चाहिए।

वहीं, रायबरेली के जिला अभिहीत अधिकारी (खाद्य सुरक्षा विभाग) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि दूषित पेय पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिये जल्द ही सैम्पलिंग करायी जायेगी। मिलावटी पेय पदार्थ बेचने वाली दुकानों को चिन्हित करके उन्हें बन्द कराया जायेगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Similar News