जब एक लड़की ने गीत के जरिये बयां किया लड़कियों का दर्द, देखें वीडियो

Update: 2018-06-11 13:18 GMT

आज लड़कियां, महिलाए हर क्षेत्र में पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं, चाहे वो कोई भी क्षेत्र हो। इसके बावजूद आज भी ऐसी तमाम लड़कियां, महिलाएं हैं जो सपना तो देखती हैं कुछ करने का लेकिन उस सपने को पूरा नहीं कर पाती, उनका सपना बस सपना ही रह जाता है, कभी अपने परिवार वालों की वजह से तो कभी समाज की वजह है। ऐसा नहीं है कि उन्हें अपना सपना टूट जाने का कष्ट नहीं होता, कष्ट होता है, लेकिन वो किसी से कह नहीं पाती, क्योंकि उन्हे कहने का मौका ही नहीं मिलता है।

ऐसी तमाम लड़कियों के दर्द को सिद्धार्थनगर जिले के इटवा गाँव की कुमारी अनन्या ने एक गीत के माध्यम से 'गाँव कनेक्शन' के सामने बयां किया, जिसे सुनकर सबकी आंखों में आंसू आ गए।

देखें वीडियो -

Full View

ये भी पढ़ें -

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर इन बेटियों को अधिकारियों ने एक दिन के लिए सौपें अपने पदभार

लड़कियों का सपना पूरा करने में मदद करें माता-पिता : तेंदुलकर

17 वर्षीय मानसी स्वच्छ भारत अभियान को दे रही नई उड़ान

शहर की नौकरी छोड़ गाँव में बना रहे टोमैटो सॉस, साल की कमाई 30 लाख

मिसाल : मजहब की बेड़ियां तोड़ पिच पर उतरीं कश्मीरी महिला क्रिकेटर

Similar News