CricketWorldCup2019: फ्री हिट पर क्‍यों आउट हो गए क्रिस गेल?

लखनऊ। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 10वें मैच में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचकारी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रन से हरा दिया।

Update: 2019-06-07 12:39 GMT

लखनऊ। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 10वें मैच में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचकारी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रन से हरा दिया।


हालांकि मैच के दौरान एक बड़ा विवाद हो गया जब न्यूजीलैंड के अंपायर क्रिस गैफने की गलती की वजह से क्रिस गेल आउट हो गए। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने आईसीसी को फटकार लगानी शुरू कर दी।

दरअसल बात ऐसी थी कि वेस्टइंडीज की पारी के पांचवें ओवर की पांचवी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने क्रिस गेल को यॉर्कर गेंद फेंकी, जो कि नो बॉल थी। लेकिन अंपायरिंग कर रहे क्रिस गैफने ने इस पर ध्यान नहीं दिया और उसे नो बॉल नहीं दिया। बड़ी बात ये हुई कि अगली ही गेंद पर क्रिस गेल बोल्ड हो गए।



 अगर क्रिकेट नियम की बात करें तो यह गेंद फ्री हिट होती अगर अंपायर ने उससे पहले वाली गेंद को नो बॉल देते।

इससे पहले भी क्रिस गैफने ने गेल को लेकर दो गलत फैसले दिए। मिचेल स्टार्क के दूसरे ओवर में उन्होंने गेल को एक बार कैच आउट दिया तो दूसरी बार एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया, लेकिन गेल DRS की मदद से बच गए थे। हालांकि अगले ही ओवर में गेल को गैफने की बड़ी गलती के कारण ही आउट होना पड़ा। 

Full View

Similar News