World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने किया जीत से आगाज, आस्‍ट्रेलिया है अगला शिकार

Update: 2019-06-07 05:24 GMT

लखनऊ। विश्व कप 2019 में टीम इंडिया का विजयी अभियान शुरू हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से पटकते हुए भारतीय टीम ने बुधवार को विश्व कप का आठवां मुकाबला अपने नाम कर लिया है। 228 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 15 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में हिटमैन रोहित शर्मा ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली।


शिखर धवन का खराब फार्म आईपीएल के बाद यहां भी जारी रहा। रबाड़ा की कसी हुई गेंदबाजी के आगे धवन केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं कप्‍तान विराट कोहली ने भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल 42 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन चले गए। नंबर पांच पर बल्‍लेबजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी ने 46 गेंद में महत्‍वपूर्ण 34 रन बनाएं।


बात करें दक्षिण अफ्रीका की तो इनका कोई भी बल्‍लेबाज भारतीय गेंदबाज का सामना नहीं कर पाया। कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी ने 54 गेंदों में 4 चौके की मदद से 38 रन बनाए। इनके अलावा डेविड मिलर (31), फेहुलकवायो 34, क्रिस मॉरिस (42) और रबाड़ा ने महत्‍वपूर्ण 31 रनों की पारी खेली। वहीं रबाड़ा ने 2 विकेट भी चटकाए थे। भारतीय टीम की तरफ से चहल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे।


यह लगातार तीसरा मौका है जब भारत के किसी बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में शतक लगा हो। इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग, पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 2015 में शतक जमाया था। भारत का दूसरा मुकाबला 09 जून को आस्‍ट्रेलिया से है, वहीं दक्षिण अफ्रीका अपना चौथा मुकाबला 10 जून को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।

Full View

Similar News