जानिए क्यों हो रही दिल्ली के सरकारी स्कूलों की चर्चा

Update: 2020-01-07 13:17 GMT

दिल्ली में सरकारी स्कूलों में पिछले कुछ साल में काफी बदलाव आए हैं, यहां पर अब बच्चे प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में एडमिशन ले रहे हैं। गाँव कनेक्शन के इस खास इंटरव्यू में दिल्ली के शिक्षामंत्री व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में बदलाव के बारे में बताया।

सर्वोदय कन्या विद्यालय, मंडावली में क्लास में बच्चों बात करते उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया। 


शिक्षा मंत्री और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने 2015 से अबतक स्कूलों में 8 हजार से ज्यादा कक्षाओं का निर्माण कराया है।


सरकार के इस प्रयास से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लड़कियों की संख्या भी बढ़ी है।


Similar News