घर से मकड़ियों को भगाना तो लगाएं पुदीना

Update: 2016-07-25 05:30 GMT
gaonconnection

आप में से कई लोग घर में मकड़ियों से परेशान होगें। घर में जाला लगाने के साथ ये कोनों में छुपकर बैठी रहती हैं। इनको भगाने के लिए कई उपाय करने के बाद भी अगर छुटकारा न मिला हो तो आपको सिर्फ एक छोटा सा काम करना है। 

  • घर में पुदीने का पौधा लगा दीजिए। पुदीने का पौधा और पुदीने का तेल मकड़ियों को भगाने के लिए बहुत कारगर माना जाता है। अगर आप अपने घर में खतरनाक केमिकल्स का छिड़काव करने से बचना चाहती हैं तो घर पर पुदीने का पौधा लगाएं हालांकि इस उपाय में समय जरूर लगेगा लेकिन ये बेहद सुरक्षित है।
  • दरअसल, मकड़ियों को और दूसरे रेंगने वाले जीवों को पुदीने की महक पसंद नहीं होती है और वो इससे दूर भागते हैं। आप चाहें तो घर के भीतर ही पुदीने के दो-तीन पौधे लगा सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपको असर नजर आने लगेगा और इससे घर में ताजगी भी बनी रहेगी।

Similar News