गणतन्त्र दिवस पर खुलेंगे दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र

Update: 2016-01-19 05:30 GMT
गाँव कनेक्शन

झाँसी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ज़िले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे। तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी स्वास्थ्य व स्वच्छता के लिए जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस अवसर पर दो नगरीय स्वस्थ्य केन्द्रों का सुभारम्भ किया जाएगा।

कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में 26 जनवरी 2016 को जनपद झांसी में गणतन्त्र दिवस को भव्य रूप से मनाये जाने हेतु तैयारी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन रमाशंकर गुप्ता ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार की मंशानुसार सभी को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, इसके लिए दो नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का शुभारम्भ होगा।’’ 

नगर मजिस्ट्रेट आरपी मिश्रा पूर्व में आयोजित हुए कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किए। उन्होंने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान मुहल्ला अलीगोल में आयोजित किए जाने हेतु सदन से अनुमति ले ली है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद यादव ने कहा, ‘‘26 जनवरी को तालपुरा, खुशीपुरा व सिद्वनगर में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का शुभारम्भ किया जाएगा। केंद्र में चिकित्सक, एएनएम सहित समस्त स्टाफ तैनात रहेगा तथा सभी प्रकार की जांच भी की जाएगी।’’

Similar News