गोवा सरकार स्कूलों के बाहर तैनात करेगी गार्ड

Update: 2016-05-21 05:30 GMT
gaonconnection, गोवा सरकार स्कूलों के बाहर तैनात करेगी गार्ड

पणजी (भाषा)। गोवा सरकार ने सभी सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के बाहर गार्ड या चौकीदार तैनात करने का फैसला लिया है जो सभी आने-जाने वालों पर नजर रखेंगे।

राज्य मंत्रिमंडल ने सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के बाहर चौकीदार की नियुक्ति से संबंधित योजना कल पारित की। मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा कि इस योजना का फायदा सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त 189 माध्यमिक विद्यालयों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पांचवीं से दसवीं कक्षा के 250 और उससे अधिक छात्रों वाले स्कूल इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। पारसेकर ने कहा, ''इस योजना का मुख्य लक्ष्य संस्था की संपत्ति और स्कूली बच्चों को सुरक्षा मुहैया कराना है।'' उन्होंने कहा, ''स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा ख़तरे में है।'' इसी तरह सरकार ने सभी सरकारी और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों जिनके स्वतंत्र परिसर या पुस्तकालय के लिए कमरे हैं उनमें एक लाइब्रेरियन नियुक्त करने का निर्णय भी लिया है।

Similar News