ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम में छात्रों को मिलेगा 3000 महीने का भत्ता

Update: 2016-07-11 05:30 GMT
gaonconnection

लखनऊ। वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री द्वारा जिस ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम की वैचारिक नींव रखी थी वो वित्तीय वर्ष 2016-17 से लागू है। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने महाराष्ट्र की महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ में एक कार्यक्रम के दौरान कही। कृषि मंत्री ने देश भर के सभी कृषि विश्वविद्यालयों को इस कार्यक्रम को जल्दी से जल्दी लागू करने को कहा है।

कार्यक्रम का उद्देश्य खेती में स्नातक छात्रों को असल किसानों की खेती की प्रक्रियाओं व निजी उद्योगों का अनुभव करवाकर उनमें अपना खुद का काम शुरू करने के लिए उद्यमिता की भावना का विकास करना है। कृषि मंत्री ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के तहत हर एक छात्र को 3,000 रुपए प्रति माह का भत्ता दिया जाएगा।

Similar News