गुरुपुर्णिमा पर साईं बाबा ट्रस्ट को मिला साढ़े तीन करोड़ का दान

Update: 2016-07-23 05:30 GMT
gaonconnection

शिरडी (भाषा)। यहां के श्री शिरडी साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) को 18 से 20 जुलाई तक मनाए गए तीन दिवसीय गुरुपुर्णिमा पर्व के दौरान भक्तों से साढ़े तीन करोड़ रुपए का दान मिला।

एसएसएसटी के कार्यकारी अधिकारी बाजीराव शिंदे के मुताबिक, पिछले साल के गुरुपुर्णिमा पर्व की तुलना में एसएसएसटी को इस वर्ष 36 लाख रुपए से ज्यादा दान मिला।

उन्होंने कहा कि यहां के प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर के विभिन्न नकद दान पात्रों से 2.61 करोड़ रुपए प्राप्त हुए जबकि दान काउंटरों में 83 लाख रुपए का दान आया।

एसएसएसटी ने पर्व के दौरान गुरुदक्षिणा के तौर पर सोने के गहने के रूप में नौ लाख अर्जित किए जबकि चांदी के गहनों के जरिए 90,000 रुपए प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि दान के रुप में 19 देशों से विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई है। भारतीय रुपये में इन मुद्राओं का मूल्य 20 लाख रुपए है।

शिंदे ने कहा कि ऑनलाइन दान 13 बैंकों में आया लेकिन उसका आंकडा अभी उपलब्ध नहीं है। आज तक, एसएसएसटी की विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में सावधि जमा कुल 1,650 करोड़ रुपए है। इसके अलावा इसके खजाने में 350 किलोग्राम सोना और चार टन चांदी है।

Similar News