हेडली का दावा : इशरत के बारे में एनआईए को बताया था

Update: 2016-03-26 05:30 GMT
गाँवकनेक्शन

मुंबई (भाषा)। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमेन हेडली ने दावा किया है कि लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी ने उसे इशरत जहां अभियान के बारे में बताया था, हालांकि उसे इस मामले के बारे में मीडिया के जरिए से भी पता चला था। मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले को लेकर आतंकवाद निरोधक अदालत में हेडली शनिवार को चौथे दिन गवाही दे रहा था। उसने जिरह के दौरान दावा किया कि उसने एनआईए को बताया था कि भारत में एक मुठभेड़ में जो महिला सदस्य मारी गई वो इशरत जहां थी। उसके मुताबिक़, उसने अन्य बातों के बारे में भी बताया था लेकिन वो ये नहीं कह सकता कि एजेंसी ने इसे रिकॉर्ड क्यों नहीं किया।

बहरहाल, हेडली एनआईए को दिए गए अपने बयान के इस हिस्से से ये कहते हुए पलट गया कि उसने जांच एजेंसी को यह नहीं बताया कि लखवी ने उसे जानकारी दी थी कि इशरत जहां मॉड्यूल लापरवाही से अंजाम दिया गया एक अभियान था। उसने ये भी कहा कि ये सिर्फ मेरे विचार थे। उसने ये भी माना कि उसे इशरत जहां के बारे में कोई निजी जानकारी नहीं थी। हेडली ने कहा 'जब लखवी ने मुजम्मिल भट को मुझसे मिलवाया तो उसने मुझसे कहा कि भट लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडरों से एक है और उसने अक्षरधाम मंदिर, इशरत जहां जैसे कुछ अभियानों को अंजाम दिया है।

Similar News